भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली वैक्सीन के दाम हुए तय, जानिए क्या हैं इसकी कीमत

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई हैं. यह विश्व की पहली नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन हैं. इस इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन (Intranasal Corona Vaccine) का नाम – INCOVACC (BBV154) हैं. यह वैक्सीन अब CoWin पर उपलब्ध हैं.

इसकी कीमत की बात करे तो इस वैक्सीन की प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज की कीमत 800 रूपए तय हुई हैं. इसके साथ ही 5 प्रतिशत GST भी लगेगी.

रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है. इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 990 रुपये पड़ेगी.

भारत बायोटेक ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 325 रूपए में मिलेगी.

बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था. इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा. यानि जो लोग वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं उनको यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएंगी.

इस वैक्सीन को हैदराबाद की कंपनी – भारत बायोटेक ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर विकसित किया हैं. भारत बायोटेक ने की Covaxin वैक्सीन विकसित की थी. इस वैक्सीन को देशभर में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!