आज से पहले ऐसा कभी नहीं देखा होगा: एक शौचालय के अंदर लगा दी दो टॉयलेट सीट
उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है. यहां एक टॉयलेट में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई. दोनों टॉयलेट सीट ठीक एक दूसरे के बगल में लगी है. इस अनोखे टॉयलेट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसने जो भी इस तस्वीर को देखा वो हैरान रहा गया. सबके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि इस टॉयलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर कूदरहा (Kudraha) ब्लॉक है. इस ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौरा धूंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में एक टॉयलेट के अंदर दो टॉयलेट सीट लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण सेक्रेटरी और गांव के प्रधान ने 10 लाख रूपए खर्च करके कराया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी नम्रता शरण ने कहा है कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया है और सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क