‘केबीसी 14’ प्रतियोगी ने कहा कि वह पुरस्कार राशि का उपयोग पत्नी के इलाज के लिए करेगा, अमिताभ की आंखों में आ गए आंसू
मुंबई | मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के प्रतियोगी हर्ष कुमार सिंह की कहानी सुनकर भावुक हो गए. हर्ष ने अमिताभ को बताया कि वो इस कार्यक्रम में इसलिए आए है ताकि यहां से जीत कर जाए और जीती हुई रकम से अपनी पत्नी का इलाज करा सकें.
अमिताभ ने हर्ष के कहा कि वो उनकी स्थिति को समझ सकते है. उन्होंने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण आसान नहीं है और इसमें बहुत अधिक खर्च आता है. अमिताभ ने हर्ष को आवश्यक राशि जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं.
हर्ष ने कहा, “मेरी शादी के एक साल बाद यह पता चला कि मेरी पत्नी को किडनी रोग है. दरअसल, उसकी किडनी फेल हो रही थी. इसी महीने की 19 तारीख को उनका ट्रांसप्लांट हुआ था.”
Apne parivaar ke bhavishya ko surakshit karne ke liye humesha mehnat karne wale #HarshSingh ji, kya KBC ke zariye kar payenge unke khwaabon ko poora?
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC2022 @SrBachchan pic.twitter.com/sFSXie2pi6
— sonytv (@SonyTV) December 9, 2022
“इलाज के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि ‘केबीसी’ एक ऐसा मंच है जहां हम ज्ञान की शक्ति से अच्छी रकम जीत सकते हैं और अपने जीवन में कुछ कर सकते हैं.”
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह जीत की राशि को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए निवेश करना चाहते हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस