रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुए चोटिल, गए मैदान से बाहर

Photo: BCCI

The Hindi Post

भारत और बांग्लादेश के बीच आज मीरपुर (बांग्लादेश) में दूसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है. दरअसल हुआ यूं कि बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित ने अनामुल हक का कैच छोड़ दिया. इस दौरान उनके हाथ में चोट भी लग गई. इस कारण उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा.

वैसे अनामुल का कैच रोहित से छूट जाने का टीम इंडिया को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि सिराज ने अगली ही गेंद पर उनको LBW आउट कर दिया.

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर अपडेट देते हुए ट्वीट किया. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया. वह अब स्कैन के लिए गए हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!