मकान मालिक से लूडो में खुद को हारी महिला, पति जानकारी होने पर रह गया हैरान

Image by F1 Digitals from Pixabay

The Hindi Post

यूपी के प्रतापगढ़ से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को लूडो का खेल खेलने की आदत थी. वह पति की गैर-मौजूदगी में लूडो के खेल में जुआ खेलती थी. हद तो तब हो गई जब वह मकान मालिक के साथ लूडो खेलते हुए खुद को हार गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महिला ने मकान मालिक के सामने खुद को दांव पर लगा दिया और हार गई. यह मामला प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के देवकली मोहल्ले का है.

महिला का पति, प्रतापगढ़ के बाहर नौकरी करता है. वो अपनी पत्नी को वहां से पैसे भेजता था. उसकी पत्नी को जुए की लत थी. उस पर लत इस कदर हावी हुई कि उसने एक खेल के लिए खुद को दांव पर लगा दिया.

जब इस बारे में महिला के पति को पता चला तो वह हैरान रह गया.

Image by F1 Digitals from Pixabay (Representative Image)
Image by F1 Digitals from Pixabay (Representative Image)

वह जब घर लौटा तो सबके सामने अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई. उसने बताया कि वह देवकली में किराए के मकान में रहता था. छह महीने पहले वह रोजी-रोटी के सिलसिले में जयपुर चला गया. वो वहां से अपनी कमाई का एक हिस्सा अपनी पत्नी को भेजता था. उसका दावा है इस पैसे को मकान मालिक के साथ जुए में उड़ा देती थी.

जब पैसे खत्म हो गए तो उसने खुद को लूडो में दांव पर लगा दिया और हार गई. इस बात की जानकारी पत्नी ने ही पति को फोन पर दी. उसने कहा कि मैं खुद को लूडो में हार गई हूं, आकर लिखा-पढ़ी कर लो. अब हमारे चक्कर में पड़ोगे तो काटकर फेंक दिए जाओगे.” यह सब जानकर पति हैरान और परेशान है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!