UP: कलयुगी बेटे ने की मां के साथ मारपीट, बाल पकड़कर घसीटा, लात-घूसों की कर दी बरसात, पुलिस ने किया मामला दर्ज

The Hindi Post

पूत कपूत सुने हैं, पर न माता सुनी कुमाता. यह बात यूपी के महराजगंज में हुई इस घटना पर सटीक बैठती है. यहां के एक कलयुगी बेटे ने दरअसल, मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया. उसने अपनी मां को न केवल बेहरमी से पीटा बल्कि बालों से पकड़ कर उन्हें घसीटा भी. यह घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद, लोगों में आक्रोश था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए महराजगंज पुलिस एक्शन में आ गई.

पुलिस ने इस कलयुगी बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामला दर्ज होते ही महिला का बेटा फरार हो गया है. पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश कर रही है. मारपीट करने वाले कलयुगी बेटे का नाम रितेश वर्मा है.

दरअसल, महराजगंज जिले के नौतनवा थाना इलाके में एक बेटे द्वारा कथित तौर पर अपनी मां को बीच सड़क पर लात-घूसों से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने अपनी मां को जानवरों की तरह पीटा. लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की पर वह इस शख्स को रोक नहीं सके.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 23 नवंबर की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला कमला देवी ने अपना खेत बटाई पर दिया था. बटाईदार उनके हिस्से का भुगतान करने के लिए घर आया था लेकिन कमला देवी घर पर नहीं थी. तो वह कमला देवी के बेटे को पैसे देकर चला गया. बटाईदार ने रितेश से यह कह दिया कि वो यह पैसे अपनी मां को दे दे. जब कमला देवी को पता चला कि बटाईदार ने उनके बेटे को पैसे दे दिये हैं, तो उन्होंने उससे पैसे मांगे. बस फिर क्या था. लड़के ने सारी हदें पार कर दी. उसने अपनी मां से बहुत बुरा सुलूक किया.

मारपीट का पूरा वीडियो बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने कहा कि वो रितेश की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. महराजगंज पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि कमला देवी पत्नी स्वर्गीय शिव शंकर निवासी वार्ड नंबर 18 जानकीनगर कस्बा व थाना नौतनवा को उनके बेटे रितेश वर्मा द्वारा मारते पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था. आज उनके घर पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता थाना नौतनवा द्वारा संयुक्त रूप से शिष्टाचार भेंट कर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी गई. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने सेवाभाव के दृष्टिगत कमला देवी को फल प्रदान किए. उन्होंने कमला देवी को दर्ज हुए मुकदमे के प्रगति के बारे में भी अवगत कराया.

महराजगंज पुलिस ने कहा मुकदमे पर पीड़ित महिला कमला देवी ने संतोष प्रकट किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!