यह है दुनिया का सबसे अमीर हिन्दू मंदिर, 2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है इसके पास

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

तिरुपति | दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर – श्री वेंकटेश्वर, तिरुमला (आंध्र प्रदेश) में स्थित है. श्री वेंकटेश्वर मंदिर के पास 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें 10.25 टन सोना भी शामिल है.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की संपत्ति में भूमि, भवन, नकद और सोना शामिल है. भूमि से लेकर नकद और सोना – सब भक्तों ने अपने भगवान को अर्पित किया है.

टीटीडी, इस प्राचीन मंदिर के मामलों को नियंत्रित करती है. टीटीडी के पास देश के विभिन्न हिस्सों में जमीन और इमारतें हैं.

अधिकारियों के अनुसार, भक्तों द्वारा भेंट स्वरुप दिए जाने वाला नकद और सोना टीटीडी के राजस्व में वृद्धि कर रहा है.

ब्याज दरों में वृद्धि (बैंक में जमा फिक्स्ड डिपॉजिट्स) के कारण टीटीडी की संपत्ति में बढ़ोतरी हो रही है. टीटीडी ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है.

टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड ने सोशल मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि बोर्ड आंध्र प्रदेश सरकार की सिक्योरिटीज और भारत सरकार के बांड्स में धन का निवेश कर सकती है.

बैंकों में मंदिर का सोना 2019 के 7.3 टन से बढ़कर 2022 में 10.25 टन हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा सोने पर भी अच्छी कमाई हो रही है. इसमें एसबीआई के पास 9.8 टन सोना जमा है और शेष इंडियन ओवरसीज बैंक के पास है.

30 सितंबर, 2022 तक, टीटीडी का 15,938 करोड़ रुपये से अधिक का फिक्स्ड डिपाजिट 24 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के पास जमा है. फिक्स्ड डिपाजिट में तीन साल में 2,913 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

टीटीडी के पास देशभर में 7,000 एकड़ से अधिक की अचल संपत्तियां हैं। टीटीडी के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी बड़ी संख्या में मंदिर हैं.

2022-23 के लिए टीटीडी ने 3,100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसने बैंकों में जमा नकद से ब्याज के रूप में 668 करोड़ रुपये से अधिक की आय का अनुमान लगाया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!