खून से लथपथ कराहते शख्स का लोग बनाते रहे वीडियो, दर्द के कारण तोड़ा दम

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 25 वर्षीय शख्स सड़क पर खून से लथपथ, दर्द से कराहते लोगों से मदद मांग रहा था, लेकिन लोग उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बना रहे थे.

शख्स की पहचान विनय वर्मा के रुप में हुई है. एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो में, विनय वर्मा को तड़पते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लोग उससे अपने ‘हत्यारों’ का नाम बताने के लिए कह रहे है, वहीं कुछ लोग उसका वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे है.

एक अन्य को वर्मा से मोबाइल पर हत्यारे का नाम टाइप करने के लिए कहते हुए भी सुना जा सकता है.

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि दिवाली की पूर्व संध्या पर विनय वर्मा अपनी दुकान से 1 लाख रुपये निकालकर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे लूट लिया और फिर उसका गला काटकर मरने के लिए छोड़ दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वर्मा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसे समय पर अस्पताल लाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

फरधन पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनिल सैनी ने कहा, विनय अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, जब उस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हम पता लगा रहे हैं कि मामले में कोई गवाह हैं की नहीं. हम कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं.

पीड़ित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अपने पिता की मृत्यु के बाद पारिवारिक व्यवसाय देख रहा था. उसकी दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है.

इसी तरह की एक अन्य घटना में कन्नौज में दर्द से कराहती लड़की को बचाने के बजाय लोग उसका वीडिया बना रहे थे. यह घटना यूपी के कन्नौज में हुई.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!