हिमाचल: बीच हवा में फंसी केबल कार ट्राली, 8 पर्यटकों को बचाने की कवायद शुरू हुई

0
469
The Hindi Post

परवाणू | हिमाचल प्रदेश के परवाणू कस्बे के पास सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण महिलाओं सहित आठ पर्यटक एक केबल कार में फंस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी.

सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिसॉर्ट टिम्बर ट्रेल (Resort Timber Trail) की केबल कार एक घंटे से अधिक समय तक हवा में फंसे हुए है.

पर्यटक सैड़कों फुट की ऊंचाई पर फंसे हुए है.

अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और सेना को मदद के लिए बुलाए जाने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि केबल कार में फंसे हुए पर्यटकों ने घटना के कई वीडियो बना के अपने परिवार वालों से साझा किए है. पर्यटकों को बचाने कि हर संभव कोशिश कि जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि दो पर्यटकों को रस्सी से लटकाकर बचा लिया गया है.

विधायक धनी राम शांडिल ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान जारी है.

आईएएनएस


The Hindi Post