अतीक के कब्‍जे से मुक्‍त भूमि पर 76 लोगों का होगा अपना घर, सीएम कल सौपेंगे चाबी

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को प्रयागराज में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान, अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए निर्मित 76 आवासों के चयनित लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.

वह जिले में 750 करोड़ रुपये की 250 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को शहर के लूकरगंज इलाके में 1731 वर्ग मीटर की इस साइट पर आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी.

अक्टूबर 2021 में, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने भूमि के इस भूखंड पर प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों के निर्माण के लिए एक खाका तैयार किया था, जिसे 2021 में माफिया-राजनेता अतीक अहमद के कब्‍जे से मुक्त कराया गया था.

बहुमंजिला इमारतों में 75 फ्लैट बनाए गए हैं और प्रत्येक फ्लैट 34.09 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है. यहां एक सामुदायिक भवन एवं एक पार्क भी बनाया गया है.

आवासीय योजना में इन फ्लैटों के लिए 6,030 लोगों ने आवेदन किया था.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने पहले आपत्तियां भी आमंत्रित की थी.

आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद पीडीए ने आखिरकार 1590 पात्र उम्मीदवारों की सूची के साथ लॉटरी की तारीख की घोषणा की थी.

76 अंतिम लाभार्थियों का चयन करने के लिए 9 जून को लॉटरी निकाली गई, जिन्हें अब 30 जून को उनके घरों की चाबियां मिलेंगी.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!