ताइवान में आया 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, झुक गईं गगनचुंबी इमारतें, सुनामी की चेतावनी जारी
बीजिंग/ताइपे | बुधवार सुबह 7:58 बजे (बीजिंग समयानुसार) ताइवान के हुआलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया.
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
चीन अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान के विभिन्न हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. इसके चलते ताइपे (ताइवान की राजधानी) में मेट्रो का संचालन रोक दिया गया.
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि बुधवार सुबह 7:58 बजे 15.5 किमी की गहराई पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी से 25 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हुलिएन काउंटी में 6 तीव्रता का झटका आया.
ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पांच मंजिला एक इमारत तिरछी हो गई है.
भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई. ताइवान, जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस