आंध्र के कुरनूल में हनुमान जन्मोत्सव के जुलुस के दौरान पथराव, 6 घायल

0
364
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

अमरावती | आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर में रविवार रात हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच पथराव हो गया। पथराव में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

कस्बे के होलागुंडा इलाके में उस समय झड़प हो गई जब दो गुटों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया।

परेशानी तब शुरू हुई, जब शाम को एक मस्जिद के सामने से जुलूस निकल रहा था। चूंकि यह मस्जिद में ‘इफ्तार’ और ‘नमाज’ का समय था, इसलिए नमाजियों ने जुलूस के दौरान तेज संगीत बजने पर आपत्ति जताई।

विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। दोनों गुटों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। कुरनूल के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया और यह सुनिश्चित किया कि जुलूस मस्जिद से आगे बढ़े।

हालांकि कुछ दूर चलने के बाद जुलूस के आयोजकों ने डीजे की आवाज तेज कर दी, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया।

पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर 20 लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post