एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे के बाद बोगी में लगी आग
चेन्नई । मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के पांच डिब्बे शुक्रवार को चेन्नई के कवरैप्पेट्टै में एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, लेकिन दुर्घटना के बाद तीन डिब्बों में आग लगने से लोगों के घायल होने की आशंका है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज और तस्वीरों में पटरी से उतरे एक कोच के नीचे आग की लपटें देखी जा सकती हैं. कुछ वीडयोज में यात्रियों को कोच से बाहर निकालते हुए भी देखा जा सकता है. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति थी.
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पुलिस और अग्निशमन विभाग भी तुरंत बचाव कार्य में जुट गया.
एक सूत्र ने बताया कि कवरैप्पेट्टै के नजदीकी अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.
इस बीच, दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा जंक्शन और कर्नाटक के मैसूर जंक्शन (मैसूर) के बीच चलती है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Kavaraippettai, Tamil Nadu: Mysore-Darbhanga Express collided with a freight train near Kavaraipettai railway station, close to Chennai. Five coaches of the train derailed. There is no information about any fatal casualties yet. Several passengers suffered minor injuries from the… pic.twitter.com/qoxV9ji5wK
— IANS (@ians_india) October 11, 2024
आईएएनएस