यह प्लेयर 150 टेस्ट विकेट लेने वाला भारत का छठा तेज गेंदबाज बन
नई दिल्ली | उमेश यादव शुक्रवार को 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रैग ओवरटोन को आउट किया जो उनका 150वां टेस्ट विकेट था। इसके बाद उन्होंने डेविड मलान को आउट किया। इससे पहले उमेश ने पहले दिन जोए रूट को आउट किया था।
उमेश के अलावा कपिल देव (434), इशांत शर्मा (311), जहीर खान (311), जवागल श्रीनाथ (236) और मोहम्मद शमी (195) अन्य पांच भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
उमेश ने 2011 में डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने अबतक सिर्फ 49 टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला था।
उमेश ने 49 में से 28 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं क्योंकि भारतीय टीम मैनजमेंट उन्हें बाहर के दौरों के लिए जल्दी से टीम में नहीं लेता है। उन्होंने 96 विकेट भारत में लिए हैं।
आईएएनएस