बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की दर्दनाक मौत

Photo: IANS

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बिजली गिरने से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम रामबन जिले के बनिहाल के हिंजल घास के मैदान में बिजली गिरी थी.

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और भेड़ पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची.

अधिकारियों ने कहा, “अभी तक बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों के मरने की पुष्टि हुई है.”

हालांकि, मवेशियों के मालिक ने कहा है कि इस घटना में उसने लगभग 80 भेड़ और बकरियों को खो दिया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!