The Hindi Post
जम्मू | जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी मंदिर से जम्मू ला रही बस में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा, “बस के इंजन में आग लगने से पूरी बस में आग फैल गई, जब यह कटरा से जम्मू जा रही थी।”
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भेजी गई है।
आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार यात्री जिन्दा जल गए। बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बस में धुआं भर गया।
आग से जलकर बस पूरी तरह खाक हो गई।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post