खराब फिल्डिंग के चलते कोहली का शार्दुल ठाकुर पर फूटा गुस्सा

0
441
Photo Credit: Twitter/BCCI (© BCCI)
The Hindi Post

अहमदाबाद | भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर अपना आपा खो बैठे। मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में मेहमान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने गेंद को लेग साइड की तरफ खेला।

ठाकुर ने इसके बाद गेंद को फील्ड करके स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, जो स्टंप्स से काफी दूर गया। इसकी वजह से इंग्लैंड ने दो रन ले लिए। बाद में ठाकुर को कोहली से माफी मांगते हुए देखा गया। लेकिन कोहली तेज गेंदबाज ठाकुर के प्रयास से खुश नहीं थे।

कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। उनके इस पारी के दम पर भारत ने छह विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने 52 गेंदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को आठ विकेट से जीत दिला दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post