तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,300 के पार

0
721
Photo: IANS
The Hindi Post

तुर्की में सोमवार को 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया है, जो पिछले 24 घंटों में दर्ज किया गया तीसरा भूकंप है.

तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,300 से अधिक हो गई है. बीबीसी ने बताया कि देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है और सीरिया में 810 की मौत हो गई है.

सबसे पहले 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद, 24 घंटे के अंदर ही दूसरी बार भूकंप के झटके लगे. इसकी तीव्रता 7.6 थी.

अब 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप का तीसरा झटका है.

भूकंप के झटके दक्षिणपूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार तड़के आए, जिसमें 2,300 से अधिक लोग मारे गए है और हजारों लोग घायल हो गए है. सैकड़ों इमारतें गिर गई है. लोग इन इमारतों के नीचे दब गए है. दो हजार से ज्यादा लोगों को इन इमारतों के नीचे से निकाला गया है.

ऐसे भयावह हालात में अन्य देशों से सहायता की मांग की गई है. भारत ने चिकित्सा सहायता और राहत सामग्री के साथ सर्च और रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजने का फैसला किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post