बेंगलुरु के अंतर्राष्ट्रीय बोर्डिग स्कूल में 33 छात्र कोरोना पॉजिटिव

0
577
प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

बेंगलुरू | बेंगलुरु के एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल के 33 छात्र और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी। इसके बाद अधिकारियों ने स्कूल के सभी 297 छात्रों और 200 स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया है।

विभाग के अनुसार, नागपुर के 2 बच्चों ने बुखार और अन्य कोरोना लक्षणों की शिकायत की थी। जब उनका टेस्ट किया गया, तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए।

जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन अन्य 174 छात्रों और स्टाफ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोरोना संक्रमित बच्चे हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षा के हैं। जिला अधिकारियों ने बच्चों की चिकित्सा स्थिति की निगरानी के लिए एक तालुक स्वास्थ्य अधिकारी और एक चिकित्सा अधिकारी को ड्यूटी पर तैनात किया है।

उन्होंने कहा कि इस बीच कोरोना प्रकोप के मद्देनजर स्कूल फिर से ऑनलाइन कक्षाओं में तब्दील हो रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। बोर्डिंग स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी हैं और वे भी जल्द ही अपने-अपने देश वापस चले जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीच एक और अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में दो भाई-बहन पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसे चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, अब 29 नवंबर से वापस खुलने जा रहा है।

कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए, व्हाइटफील्ड के एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्कूल ने हर 21 दिनों में छात्रों के लिए कक्षाओं के आधार पर कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया है।

धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में भी गुरुवार को 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post