बंगाल में भाजपा सत्ता में आई तो महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण : शाह

0
849
𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒
The Hindi Post

नमखाना (पश्चिम बंगाल) | महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अगर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। अमित शाह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नमखाना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। परिवर्तन यात्रा के पांचवें चरण की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा, “अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो हम महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देंगे।”

शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने राज्य में शिक्षकों की हालत का जिक्र किया और कहा कि पार्टी उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी, ताकि उनको उचित तनख्वाह मिले। उन्होंने कहा, “सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के लिए सही वेतनमान तय करेगी।”

शाह ने मछुआरों के पुनरुत्थान के लिए भी जोर दिया और कहा, “मछुआरों की भलाई के लिए हमारी सरकार किसान सम्मान निधि की तरह राज्य के सभी 4 लाख मछुआरों को 6 हजार रुपये सालाना देगी।”

उन्होंने कहा, “उनकी अपनी मेहनत का सही मुअवजा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार एक नए मंत्रालय का गठन करेगी। 24 परगना को सीफूड हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

अमित शाह ने आगे कहा कि गंगासागर को एक टूरिस्ट स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंगासागर में उत्तरायण पर 14 जनवरी को हर साल आयोजित होने वाले मेले को अंतर्राष्ट्रीय रूप दिया जाएगा।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ा मुकाबला दे रही है।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post