दिल्ली में कोरोना के 3256 नए मामले, फिर 29 मौतें

फाइल इमेज/आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | रविवार को दिल्ली में कोरोना के 3,256 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.90 लाख के पार हो गई। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो गई। बीते 2 महीने के दौरान दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार कमी आई थी। हालांकि अब दिल्ली में दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी तेजी आई है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 9217 आरटी पीसीआर और 26,829 एंटीजन टेस्ट किए गए।

रविवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, “बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3256 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 2188 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 29 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 4,567 व्यक्ति कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।”

राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,91,449 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 1,65,973 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 20,909 सक्रिय कोरोना रोगी हैं। इनमें से 11 हजार कोरोना रोगियों का उपचार उनके घरों पर ही चल रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “हमने इस विषय पर विशेषज्ञों से बात की है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना की फिर से आई दूसरी लहर है। कुछ कहते हैं कि यह दूसरी लहर नहीं है। हमें इन तकनीकी बातों को किनारे रखकर आवश्यक सावधानी बरतनी होगी। 15 अगस्त से अभी तक दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 1 प्रतिशत है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1.7 प्रतिशत है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में कोरोना का पता लगाने और उसकी रोकथाम के लिए हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, इसके कारण भी अब कोरोना के अधिक मामले सामने आने लगे हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार दिल्ली में और अधिक टेस्टिंग करवाएगी।”

वहीं दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल पूरी दिल्ली में 1076 कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!