श्रीनगर में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक इमेज (आईएएनएस)

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए काफी मनाया गया लेकिन ये नहीं माने। इनमें से एक बीएसएफ जवानों की हत्या में शामिल रहा है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिल्ली कदल (जूनीमार) इलाके में चल रहे ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की। उन्होंेने कहा, “यहां तक कि उनके माता-पिता को भी उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने के लिए लाया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।”

उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों में से एक पिछले महीने श्रीनगर के पांडच इलाके में बीएसएफ के दो जवानों की हत्या में शामिल था।

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

घेराव सख्त होने पर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया।

अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया और शहर में प्रतिबंध लगा दिए।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!