अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में दायर की अब यह याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 02 जून को सरेंडर करना है. वह इस समय अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर है. उनको सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अंतरिम जमानत की अवधि 01 जून को समाप्त हो जाएगी और 02 जून को उन्हें (अरविंद केजरीवाल) सरेंडर करना होगा.
अब सरेंडर करने की तारीख से ठीक तीन दिन पहले, अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है. केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.
AAP संयोजक केजरीवाल की याचिका पर आज 2 बजे कोर्ट सुनवाई करेगा.
केजरीवाल ने नियमित और अंतरिम जमानत दोनों की मांग की है. उन्होंने शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मांगी है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं और मार्च से तिहाड़ जेल में बंद थे. फिलहाल वो पिछले 20 दिनों से जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क