ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 शख्स की मौत, कई जख्मी, अमित शाह ने की CM विजयन से बात
केरल के कोच्चि में बड़ी घटना घटी है. यहां के कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई तो वही 35 लोग घायल है. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह घटना आतंकी कृत्य है.
पुलिस के मुताबिक, यह जानकारी मिली थी कि कन्वेंशन सेंटर में कई ब्लास्ट हुए थे. इसके बाद केरल पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो गया था. फिलहाल, कन्वेंशन सेंटर को सील कर दिया गया है और मौके पर आतंकवाद निरोधक दस्ता मौजूद है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना की सभी एंगल्स से जांच की जाएगी.
सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन का कहना है कि बम विस्फोट की घटना के संबंध में आतंकी पहलू को भी देखा जाना चाहिए.
वही पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक एक महिला है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने केरल CM पिनाराई विजयन से केरल धमाके के मुद्दे पर बात की हैं.
Graphic Video – Multiple Bomb Blasts in Kerala.
Teams of National Security Gaurds (NSG) and Counter-Terror ATS sleuths rushed to the blast site in Kalamaserry, Kerala; IED suspected. pic.twitter.com/jfD1VX9um7
— ocean Jain (@ocjain4) October 29, 2023
NIA की 4 सदस्यीय टीम घटना स्थल पर जा रही है.कोच्चि ब्रांच ऑफिस से रवाना हुई एनआईए टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)