जयपुर: 16 मिनट में आए भूकंप के तीन झटके, लोग घबरा के घरों के बाहर भागे, VIDEOS आए सामने

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

जयपुर | जयपुर में शुक्रवार को एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई।

दूसरा 3.1 तीव्रता का झटका सुबह 4.22 बजे आया, इसके बाद तीसरा 3.4 तीव्रता का झटका सुबह 4.25 बजे आया.

एक के बाद एक आए भूकंपों से राज्य की राजधानी के निवासियों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!