24 साल का युवक सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के यहां दिखाने आया था, मौके पर ही आया हार्ट अटैक, हुई मौत
हार्ट अटैक ने एक और जान ले ली है. इस बार 24 साल का युवा हार्ट अटैक के कारण अब इस दुनिया में नहीं है. यह मामला है मध्य प्रदेश के अशोक नगर का.
दरअसल, 24 साल का एक लड़का सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया था. वह स्ट्रेचर पर बैठ कर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहा था. तभी उसे हार्ट अटैक आ गया. वह स्ट्रेचर से नीचे गिर गया.
उसे गिरता देख आसपास के लोग उसे उठाने दौड़ते हैं. आनन-फानन में उसे अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ले जाया जाता है. यहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है.
यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. लड़के की पहचान शाहरुख मिर्जा के रूप में हुई है.
#Ashoknagar, MP : 24-year-old Shahrukh Mirza had chest pain at night, went to see a doctor in the morning. He was waiting outside the hospital when he got a #heartattack and died on the spot. @MoHFW_INDIA @ICMRDELHI https://t.co/lKD44YiVkZ pic.twitter.com/fu5QUNazcm
— Dee (@DeeEternalOpt) September 4, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क