मप्र में कोरोना के 237 नए मामले, अब तक 313 मौतें

0
308
प्रतीकात्मक फ़ोटो
The Hindi Post

भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 237 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 313 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 7261 हो गई। इंदौर में 79 नए मरीजों के आने से इस ‘मिनी मुंबई’ में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,182 हो गई है। वहीं, राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या 1356 हो गई है। इसी तरह महाकाल की नगरी उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 313 हो गई है। अब तक इंदौर में 119, भोपाल में 51 और उज्जैन में 54 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 3927 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post