दिल्ली में कोरोना से अब तक 2098 मौतें : एमसीडी अधिकारी

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण कम से कम 2,098 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह आंकड़ा अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार द्वारा पेश आंकड़े से ठीक दोगुना है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “मार्च से लेकर 10 जून तक, दिल्ली के तीनों एमसीडी को मिलाकर कोविड से मरे 2,098 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है।”

उन्होंने कहा कि ये संदिग्ध कोविड-19 मामलों से अलग संख्या हैं।

उन्होंने कहा, “ये संख्या संदिग्ध मामलों से अलग है। दिल्ली में तीनों एमसीडी द्वारा संदिग्ध कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के 200 से अधिक मामले हैं।”

आधिकारिक आंकड़ों के साथ असमानता के बारे में पूछे जाने पर, जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 16 मई को तीनों नगर निगमों को नोटिस जारी किया था क्योंकि आंकड़ा बेमेल था।

उन्होंने कहा, “17 मई को तीनों नगर निगमों के एमएचओ ने आंकड़े एकत्र किए और उनके साथ साझा किए, और तब से यह अंतर दोगुना हो गया है। मुझे नहीं पता कि दिल्ली सरकार मौत के सटीक आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रही है।”

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी (आप) मौत के आंकड़ें छिपाने का आरोप लगाती रही हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 984 मौतों के साथ 32,810 है। 32,810 मामलों में से 19,581 सक्रिय मामले हैं जबकि 12,245 लोग ठीक हुए हैं।

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!