2024 का चुनाव होगा टीम NDA और टीम INDIA के बीच, विपक्ष ने कहा – चक दे, इंडिया!

विपक्षी दलों की बैठक जारी (Photo: Twitter/Congress)
बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक चल रही है. बैठक के दूसरे दिन यानि मंगलवार को विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन के नए नाम की घोषणा की. विपक्षी पार्टियों का कुनबा अब – भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (INDIA) के नाम से जाना जाएगा.
इसका अर्थ यह हुआ कि 2024 का लोक सभा चुनाव INDIA बनाम NDA (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) होगा.
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर नाम की घोषणा करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 का मुकाबला “टीम इंडिया और टीम एनडीए” के बीच होगा.
So 2024 will be
Team INDIA
Vs
Team NDAChak De, INDIA!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 18, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क