एम्स में 20 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

0
401
फाइल फोटो: ट्विटर
The Hindi Post

नई दिल्ली | नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कम से कम 20 डॉक्टर और छह एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा, “कुल 26 स्वास्थ्यकर्मियों में से 20 डॉक्टर और एम्स के छह एमबीबीएस छात्र हैं, जो पिछले 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।”

सूत्रों ने कहा कि इन 26 में से केवल दो ने कोविड वैक्सीन की खुराक ली।

इसके एक दिन पहले खबर आई कि दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

एम्स में काम करने वाले 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं, जबकि बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं। उनमें से अधिकांश में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।

एम्स में काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों और फैकल्टी सदस्यों सहित 3,000 से अधिक डॉक्टर हैं।

प्रतिदिन कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

–आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post