UP: भगवा साफा पहनकर मजारों में तोड़फोड़ करने वाले दो भाई किए गए गिरफ्तार: पुलिस

0
525
आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

बिजनौर | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कथित तौर पर सांप्रदायिक अशांति भड़काने के इरादे से 100 साल पुरानी ‘मजारों’ में तोड़फोड़ की थी.

रविवार शाम बिजनौर के शेरकोट इलाके में कुतुब शाह के मकबरे के साथ-साथ दरगाह भूरे शाह बाबा और जलालशाह बाबा की मजार को तोड़ने के दौरान दोनों पुरुषों को नारंगी रंग का साफा पहने पाया गया. दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने कब्र पर चढ़ाई गई चादर भी आग के हवाले कर दी थी.

घटना का पता तब चला, जब कुछ राहगीरों ने भाइयों को तोड़फोड़ करते देखा और पुलिस को इसके बारे में सूचना दी.

विज्ञापन
विज्ञापन

बिजनौर के जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर तीनों टूटे हुए मकबरों की मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने का आदेश दिया.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इन लोगों ने राज्य में माहौल खराब करने की साजिश रची थी.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कमाल सऊदी अरब और कुवैत समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है और जांच एजेंसियां इस एंगल से भी जांच करेंगी.

एटीएस, आईबी और एसटीएफ के अलावा, अन्य केंद्रीय एजेंसियों से भी पुरुषों से पूछताछ की जाने की संभावना है.

आईएएनएस


The Hindi Post