बड़ी खबर: PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, गला रेतकर की थी BJP नेता की हत्या

The Hindi Post

केरल की एक अदालत ने भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में प्रतिबंधित संगठन – पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई/PFI) के 15 सदस्यों को मंगलवार को मौत की सजा सुना दी. बता दे कि भाजपा नेता की 2021 में हत्या कर दी गई थी. PFI के इन 15 सदस्यों को हत्या का दोषी पाया गया था.

बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या मामले में 31 आरोपी हैं और उनमें से 15 आरोपियों को लेकर कोर्ट ने यह फैसला दिया है.

20 जनवरी को मावेलिक्कारा की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी ने सभी 15 आरोपियों को हत्या का दोषी पाया था और मंगलवार को अदालत ने इस जघन्य अपराध के लिए सभी को मौत की सजा सुना दी.

हत्या की इस वारदात को 19 दिसंबर, 2021 को अंजाम दिया गया था. PFI के सदस्यों ने अलाप्पुझा में रंजीत श्रीनिवासन के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. उस समय रंजीत की मां और पत्नी घर पर ही थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!