आईएएस अधिकारी के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी जब्त

0
2205
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

चंडीगढ़ | भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजय पोपली की गिरफ्तारी के चार दिन बाद सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उसके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोन और दो सैमसंग स्मार्ट घड़ियां बरामद की है।

12 किलो सोने में नौ सोने की ईंटें (प्रत्येक 1 किलो), 49 सोने के बिस्कुट और 12 सिक्के शामिल हैं, जबकि 3 किलो चांदी में तीन चांदी की ईंटें (प्रत्येक 1 किलो) और 18 चांदी के सिक्के (प्रत्येक 10 ग्राम) शामिल हैं।

Gold recovered from the house of IAS officer in Chandigarh (2)

 

 

Mobile Guru

पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के टेंडर की मंजूरी के लिए 7 लाख रुपये की रिश्वत के रूप में एक प्रतिशत कमीशन की मांग करने के आरोप में 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।

Gold recovered from the house of IAS officer in Chandigarh (3)

 

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पोपली के बयान के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की और उनके घर में छुपा सोना, चांदी और मोबाइल फोन बरामद किया।

आईएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post