11 बुजुर्गों ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी, जानिए क्या मामला है यह
बिहार के रोहतास जिले के 11 बुजुर्ग व्यक्तियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सुप्रीम कोर्ट से इच्छामृत्यु की मंजूरी मांगी है.
हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि 30 अगस्त तक डालमियानगर के 1,471 घरों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया जाए (या मकान खाली करवा लिए जाए).
अब जब 30 अगस्त की डेडलाइन करीब आ रही है, 11 वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को इच्छामृत्यु के लिए शपथ पत्र भेजा है. इन लोगों ने रोहतास जिले के एसपी कार्यालय में भी शपथ पत्र की प्रतियां जमा कराई है.
इच्छामृत्यु मांगने वालों में सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, पारस दुबे, शिव कुमार सिंह, दूधनाथ सिंह, विमल प्रसाद, निर्मल कुमार, तारा देवी, रामाशंकर सिंह, रामदुलारी सिंह, किरण कुंवर और शशिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव शामिल हैं.
इन लोगों ने दावा किया कि वह पिछले 50 सालों से इन घरों में रह रहे हैं और यहां से बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा, “हमारे जीवन के आखिरी पड़ाव में अदालत हमारे सिर से छत छीन रही है. सड़क पर रहने के बजाय हमारे लिए इच्छामृत्यु प्राप्त करना बेहतर होगा.”
डेहरी (डालमियानगर) में उद्योग-धंधे बंद होने के बाद रोहतास जिला प्रशासन इन 1,471 घरों में रहने वाले लोगों को
हटाने जा रहा है.
बता दे कि इन घरों में करीब 5,000 लोग रह रहे हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)