तमिलनाडु के वंडालूर चिड़ियाघर में 1 शेरनी की मौत, 9 कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई | कोरोना महामारी ने इसानों के साथ-साथ जनावरों पर भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु के वंडालूर चिड़ियाघर के नाम से मशहूर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में एक शेरनी की जान ले ली है और नौ अन्य शेरों को संक्रमित कर दिया है। वंडालूर चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को शाम करीब 6.15 बजे शेरनी नीला की मौत हो गई।
चिड़ियाघर के अनुसार, नीला बीमार थी और उसका तुरंत इलाज किया गया था।
26 मई को सफारी पार्क क्षेत्र के एनिमल हाउस -1 में पांच शेरों को भूख ना लगना और कभी-कभार खांसी दिखाई दी।
जल्द ही इन-हाउस पशु चिकित्सा दल ने आवश्यक कार्रवाई की और 11 शेरों के रक्त के नमूने, नाक / मलाशय के सैंपल और मल के नमूने तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग संस्थान को टेस्ट के लिए भोपाल भेजे।
संस्थान द्वारा प्रस्तुत प्रयोगशाला टेस्ट परिणामों के अनुसार, भेजे गए 11 में से नौ शेरों के नमूने कोविड पॉजिटिव मिले।
वंडालूर चिड़ियाघर ने कहा, रिपोर्ट की दोबारा सही जांच के लिये नमूने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली और सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद को भी भेजे गए हैं।
चिड़ियाघर के अनुसार, पॉजिटिव सभी शेर चिकित्सा टीम द्वारा करीबी निगरानी में हैं और निर्धारित उपचार आहार पर हैं।
इन पशु गृहों के सभी पशुपालकों और सहायकों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया जा चूका है।
चिड़ियाघर ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले पशुपालकों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ के लिए पीपीई किट अनिवार्य है।
आईएएनएस