यूपी के इस शहर में मिलेगा कश्मीर के ‘शिकारा’ का मजा’

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭 :𝐏𝐢𝐱𝐚𝐛𝐚𝐲

The Hindi Post

गोरखपुर | यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ झील में कश्मीर की डल झील में चलने वाले शिकारा का मजा लिया जा रहा है। जीडीए की निगरानी में पिछले तीन दिनों से चल रहे ट्रायल में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आपको भी ‘शिकारा’ में लुत्फ लेना है, तो महज 60 रुपये में इसका लुफ्त उठा सकते हैं।

रामगढ़ झील पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग की व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले लोगों को पहले से ही सामान्य बोटिंग और जेट्टी पर स्पीड बोटिंग की सुविधा दी गई है। अब शिकारा की शुरूआत होने से यहां पर्यटकों और सैलानियों के बढ़ने की संभावनाएं अपार हो गई हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

शिकारा संचालक राजकुमार साहनी के अनुसार तो रामगढ़ झील के महत्व को देखते हुए यहां पर शिकारा चलाने की तैयारी हुई है। जीडीए से इसका टेंडर पूरा होने होने के बाद दो ‘शिकारा’ पानी में उतारा गया है। रविवार की शाम तक दोनों शिकारा में 100 से अधिक लोगों ने आनंद लिया।

संचालक राजकुमार का कहना है कि, “दो बोट पर करीब छह लाख रुपए का खर्च आया है। शिकारा में सवार होने वाले लोगों का 60 रुपया टिकट दर निर्धारित है। छोटे बच्चों को कोई पैसा नहीं लग रहा। शिकारा धीमी स्पीड में चल रहा है। अभी तक छह लोगों को रोजगार मिला है। संख्या बढ़ने से रोजागर भी बढ़ेगा।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

शिकारा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसमें बैठने का पूरे इंतजाम हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें सवार होने से पहले सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाया जा रहा है।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!