नदी के किनारे खड़े होकर झरने को निहार रहा था शख्स, बनाया जा रहा था वीडियो, अचानक संतुलन बिगड़ा और वो जा गिरा नदी में, वीडियो हुआ वायरल

0
1087
The Hindi Post

कर्नाटक से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक शख्स अरासिनागुंडी झरने के पानी में फिसलकर गिर गया और बह गया.

इस घटना का वीडियो एक अन्य शख्स के मोबाइल में कैद हो गया. पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने वाला शख्स और वो व्यक्ति जो फिसलकर गिर गया था, दोनों दोस्त थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दोस्त इंस्टाग्राम के लिए एक रील फिल्मा रहे थे.

यह घटना रविवार को लगातार बारिश के बाद राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति के बीच हुई.

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स नदी के किनारे खड़ा है. इसी दौरान वो फिसल जाता है और पानी के तेज बहाव में बह जाता है.

बता दे कि यह घटना बैंदूर तालुक में कोल्लूर के पास अराशिनागुंडी झरने में हुई है. लापता युवक की पहचान 23 वर्षीय शरद कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा कि शरद अपने दोस्तों के साथ कोल्लूर आया था. इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी. शरद बारिश के बाद झरने के करीब खड़ा था.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब शरद झरने को देख रहा था और उसका आनंद ले रहा था, तो उसका दोस्त इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. शरद एक चट्टान पर मजबूती से खड़ा हुआ था. अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ जाता है. वो नदी में गिर जाता है. बताया जा रहा है कि वह बह गया

तटीय जिलों में भारी वर्षा के बाद, सभी नदियां और जल निकाय खतरे की सीमा को पार कर गए हैं. ऐसे हालात में लोगों को जल निकायों के करीब न जाने की चेतावनी दी गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post