हुबली में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीब पहुंचा युवक, VIDEO आया सामने

Photo: BJP

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए कर्नाटक के हुबली गए हुए है.

यहां एक रोड शो हो रहा था. रोड शो के दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने की कोशिश की. युवक के प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीब आते ही सुरक्षा अधिकारियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया.

इसके बाद पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ गए.

इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें युवक को सुरक्षा घेरे से आगे निकलते हुए देखा जा सकता है.

पीएम मोदी यहां हुबली में आयोजित होने वाले 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!