यूपी में चाचाओं ने अपने भतीजे की बीच सड़क बेहरमी से हत्या की, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

क्राइम को अंजाम देते युवक के तीन चाचा CCTV में हुए कैद
यूपी के मेरठ में रविवार दोपहर एक शख्स को उसके ही तीन चाचाओं ने चाकू से गोद डाला और फरार हो गए। इससे शख्स की मौत हो गई। यह वारदात दिनदहाड़े हुई जिससे सनसनी फैल गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद भी हो गया।
मर्डर की यह वारदात जब हुई उस समय सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था। तमाम लोग आसपास थे पर किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नही की। राहगीर तमाशबीन बने रहे। इस युवक पर चाकू से कई वार किए गए। इस युवक पर चाकू से तब तक वार होते रहे जब तक की वह मर नही गया। इतने बेहरमी से किए गए मर्डर से लोगों की रूह कांप गई।
यह वारदात थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत इत्तफाकनगर इलाके में हुई। जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तब वह मोके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया ताकि पोस्टमार्टम करवाया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद, मृतक के तीनों चाचा मौके से भाग निकले।
कंगना रनौत ने किया खुलासा, बचपन में हुईं थी यौन शोषण की शिकार
मृतक का नाम साजिद बताया जा रहा है जो 21 साल का था। साजिद पर हमला करने वालों की पहचान शहजाद, जावेद और नौशाद के रूप में हुई।
मृतक के भाई राशिद की कंप्लेंट पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकी दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
The victim and the accused live in the same house. There was a dispute in the family which led to altercation the previous day followed by one in the morning. Four teams have been formed to nab the accused: Meerut SP City Vineet Bhatnagar pic.twitter.com/xAZhSW95wZ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 24, 2022
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह प्रॉपर्टी का विवाद है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे