यूपी में चाचाओं ने अपने भतीजे की बीच सड़क बेहरमी से हत्या की, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

क्राइम को अंजाम देते युवक के तीन चाचा CCTV में हुए कैद

The Hindi Post

यूपी के मेरठ में रविवार दोपहर एक शख्स को उसके ही तीन चाचाओं ने चाकू से गोद डाला और फरार हो गए। इससे शख्स की मौत हो गई। यह वारदात दिनदहाड़े हुई जिससे सनसनी फैल गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद भी हो गया।

मर्डर की यह वारदात जब हुई उस समय सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था। तमाम लोग आसपास थे पर किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नही की। राहगीर तमाशबीन बने रहे। इस युवक पर चाकू से कई वार किए गए। इस युवक पर चाकू से तब तक वार होते रहे जब तक की वह मर नही गया। इतने बेहरमी से किए गए मर्डर से लोगों की रूह कांप गई।

यह वारदात थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत इत्तफाकनगर इलाके में हुई। जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तब वह मोके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया ताकि पोस्टमार्टम करवाया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद, मृतक के तीनों चाचा मौके से भाग निकले।


कंगना रनौत ने किया खुलासा, बचपन में हुईं थी यौन शोषण की शिकार


मृतक का नाम साजिद बताया जा रहा है जो 21 साल का था। साजिद पर हमला करने वालों की पहचान शहजाद, जावेद और नौशाद के रूप में हुई।

मृतक के भाई राशिद की कंप्लेंट पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकी दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह प्रॉपर्टी का विवाद है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!