सीएम योगी और महाकुंभ पर युवक ने की थी टिप्पणी, अब लंगड़ाते हुए कह रहा – “साहब गलती हो गई माफ कर दो, अब सबका सम्मान करूंगा….”, VIDEO

The Hindi Post

बरेली पुलिस (यूपी) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था. इस युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो माफी मांगता हुआ दिख रहा है.

युवक पर आरोप है कि उसने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर विवादित पोस्ट किया था. उसने कथित तौर पर लिखा था कि वह महाकुंभ मेले का आयोजन नहीं होने देगा फिर चाहे कितने भी सिर काटने पड़े.

इस पोस्ट के कारण उसे गिरफ्तार किया गया है. जेल भेजे जाने से पहले का उसका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि साहब गलती हो गई. अब सबका सम्मान करूंगा. साहब मुझे माफ कर दो.

इस मामले पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा, “मैजान रजा (30) को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.”

यह मामला तब सामने आया जब हिंदू संगठनों और कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की. शिकायत में कहा गया था कि आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट से बहुसंख्यक समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!