होटल में युवक ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, लड़की करती थी बड़ी IT कंपनी में काम, UP के रहने वाले है मृतका और आरोपी

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पुणे पुलिस ने लखनऊ निवासी उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारकर मार डाला. युवक को महाराष्ट्र के ठाणे के पास से पकड़ा गया है. मृतका और हत्या आरोपी दोनों लखनऊ के रहने वाले है. पुलिस ने ये जानकारियां दी.

मृतका की पहचान 26 वर्षीय वंदना द्विवेदी के रूप में हुई है, जो पुणे में इंफोसिस में काम करती थी. हत्या आरोपी ऋषभ निगम को रविवार देर रात नवी मुंबई (ठाणे) से पकड़ा गया. उसके पास से एक हथियार भी मिला है. बताया जा रहा है कि इसी हथियार से उसने वंदना को गोली मारी थी.

पिंपरी-चिंचवड़ के सहायक पुलिस आयुक्त (वाकाड डिवीजन) विशाल हिरे ने कहा कि “हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है.

“हमने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसीपी हिरे ने आईएएनएस को बताया, आरोपी को आज रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.”

ऋषभ निगम ने 27 जनवरी को हिंजवडी के लक्ष्मीनगर इलाके में एक होटल में कमरा बुक किया था, जहां वंदना द्विवेदी उससे मिलने गई थी.

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वंदना के काम के सिलसिले में पुणे चले जाने के बाद, दोनों के बीच रिश्ता खराब हो था. इस कारण शनिवार देर रात होटल के कमरे में विवाद और मारपीट हुई होगी.

पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर ऋषभ ने पिस्टल से वंदना पर फायर किया और वहां से भाग निकला.

होटल के कर्मचारियों ने रविवार को वंदना को देखा. उसका शरीर खून से लथपथ था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया जिन्होंने तुरंत जांच शुरू की और ऋषभ को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद ऋषभ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ऋषभ ने हत्या की बात कबूल कर ली है और उसे सोमवार को रिमांड के लिए पुणे के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!