“आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की.. आप देशद्रोही हो…” राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक

The Hindi Post

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन चर्चा हो रही है. इस प्रस्ताव पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले. राहुल ने सरकार पर जम कर हमला किया.

उन्होंने कहा, “जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला भारत एक आवाज है. भारत हमारी जनता की आवाज है. दिल की आवाज है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की. आप देशद्रोही हो. आप द्रेशप्रेमी नहीं हो. इसलिए आपके PM मणिपुर में नहीं जा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है. भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो.”

इस पर स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि उन्हें आदर से बात करनी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं अपनी मां की हत्या की बात कर रहा हूं. मैं आदर से बोल रहा हूं. हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में एक दिन में शांति ला सकती है लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हो क्योंकि आप मणिपुर में भारत माता को मारना चाहते हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!