CM योगी को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

फाइल फोटो | IANS

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की मॉनिटरिंग टीम ने शनिवार शाम को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

FIR कांस्टेबल राजेश तिवारी ने दर्ज कराई है.

FIR में कांस्टेबल राजेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने एक ट्वीट देखा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

“एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव के हैंडल से एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि ट्विटर यूजर खालिद कुरेशी ने सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.”

तिवारी ने कहा, “महिला वकील ने यह भी कहा कि ट्विटर यूजर खालिद ने कुछ अपमानजनक पोस्ट हटा दिए हैं.”

साइबर सेल के प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम खान ने कहा, आईपीसी की धारा 504, 507, 505 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!