मुख्यमंत्री योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ली विधायक पद की शपथ, दोनों ने एक दूसरे से मिलाया हाथ

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहली बार सदस्य बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव को सोमवार को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने विधानसभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सदन में जय श्री राम के नारे गूंजे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया।

चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने हुए। सबसे पहले शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में अपने स्थान पर जाकर बैठे ही थे कि परंपरा के अनुसार नेता विरोधी दल अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया। अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही मुख्यमंत्री योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को प्रणाम किया। इस मौके पर क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, मुख्यमंत्री योगी भी अपने स्थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए।

18 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ ग्रहण करा रहे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी ने शपथ ली है। उनके बाद नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने शपथ ली। इसके बाद एक-एक कर सतीश महाना, सूर्यप्रताप शाही अन्य मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ।

विधान भवन पहुंचने के बाद मीडिया से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने कहा, “18वीं विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज प्रारंभ हो रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की विधानसभा अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। संविधान के अनुरूप आज शपथ लेकर सदस्य उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सदस्य सदन की मयार्दा, परंपरा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाएंगे और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।”

Mobile Guru 22

मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इस अवसर पर वह उनका स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत दर्ज करने वाले विधायकों का 28 तथा 29 मार्च को शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री के साथ ही वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, माता प्रसाद पाण्डेय तथा रामपाल वर्मा इनको विधान भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!