योगी सरकार के मंत्री बोले, “अपराधियों को हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं, गाड़ी पलट भी सकती है”

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपीएस राठौर ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर मंगलवार को कहा “मैं अपराधियों से कहना चाहता हूं कि अगर पकड़े जाएं तो बहुत हाय तौबा न करे. गाड़ी पलट भी सकती है. अगर ऐसा हुआ तो वो खुद जिम्मेदार होंगे.”

मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने सदन में कहा था कि “अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे” अब इसकी शुरूआत हो चुकी है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपने देखा प्रयागराज में क्या हुआ. सभी डरे हुए हैं.”

विपक्ष के आरोपों पर जेपीएस राठौर ने कहा, “विपक्ष का काम आरोप लगाना है मैं कहता हूं कि हर तरह का अपराध कम हुआ है”

इस घटना को अंजाम देने वालों में शामिल सदाकत खान की भाजपा नेत्री के पति के साथ फोटो को लेकर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, “जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सख्त से सख्त सजा मिलेगी.”

उन्होंने कहा, दोषी किसी भी पार्टी का होगा, वो भी बख्शा नहीं जाएगा.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!