भारत का नाम किया रोशन: महिला विश्व मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचीं निखत
नई दिल्ली | भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने बुधवार को इस्तांबुल (Instanbul) में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें सीजन के सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली, जबकि मनीषा और परवीन को कांस्य पदक से ही संतुष्ट होना पड़ा।
निजामाबाद (तेलंगाना) में जन्मी मुक्केबाज निखत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किलोग्राम सेमीफाइनल में ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा के खिलाफ 5-0 से आसान जीत हासिल की।
दूसरी ओर, मनीषा (57 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) ने अपना पूरा दमखम लगाया, लेकिन 2020 ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता इटली की इरमा टेस्टा और आयरलैंड की एमी ब्रॉडहस्र्ट के खिलाफ क्रमश: 0-5 और 1-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
𝙂𝙊𝙇𝘿𝙀𝙉 𝙍𝙐𝙉 ! 🤩
🇮🇳’s @nikhat_zareen becomes first 🇮🇳 boxer to cement her place in the 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥 of #IBAWWC2022 as she displayed her lethal form🔥 to eke out 🇧🇷’s Caroline in the semifinals! 🦾🌟
Go for the GOLD! 👊#PunchMeinHaiDum #stanbulBoxing#boxing pic.twitter.com/PDrq9x9qbh
— Boxing Federation (@BFI_official) May 18, 2022
अपना एकमात्र दूसरा विश्व चैंपियनशिप खेल रही निखत गुरुवार को फ्लाई वेट फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी। जुतामास ने सेमीफाइनल में दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अनुभवी कजाख मुक्केबाज जैना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया था।
इस साल महिला विश्व चैंपियनशिप की 20वीं वर्षगांठ पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे