अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो महिला पहलवान बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी: विनेश फोगाट
नई दिल्ली | शीर्ष भारतीय पहलवान – विनेश फोगाट ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह पर अगर कार्रवाई नहीं करती है तो महिला रेसलर्स उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि यह कल्पना करना मुश्किल है कि देश में महिला पहलवान सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से दोषियों को सजा देकर सही मिसाल कायम करने का आग्रह किया.
विनेश ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह और कुछ अन्य कोचों ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय शिविरों में महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया था.
विनेश ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 4-5 महिला पहलवान मामले में एफआईआर दर्ज करा देंगी. “अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए कि अन्य महिलाओं के लिए हालात कितने सुरक्षित है”.
उन्होंने कहा, “हमें हर तरफ से समर्थन मिल रहा है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं कि वह हमारा समर्थन करें जैसे वह हमेशा एथलीटों का समर्थन करते आए हैं. हम तब तक विरोध करना जारी रखेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती. हम अब बृजभूषण से डरने वाले नहीं हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस