यूपी: पिता ने की बेटी की हत्या, सूटकेस में यमुना एक्सप्रेसवे के पास मिला था शव
नई दिल्ली | यूपी के मथुरा में कुछ दिन पहले लाल रंग के एक सूटकेस में युवती का शव मिला था. इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. तब इस युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. अब शव की शिनाख्त हो गई है और इस मामले का खुलासा हो गया है.
पुलिस ने बताया कि युवती दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की पहचान 21 वर्षीय आयुषी यादव के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि उसकी मां को शवगृह बुलाया गया था और शव की शिनाख्त कराई गई थी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एम.पी. सिंह ने बताया कि आयुषी मूल रूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी लेकिन वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुषी का कत्ल उसके पिता नितेश यादव ने ही किया था. यह हत्या दिल्ली में हुई. उन्होंने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर मथुरा में एक्सप्रेसवे के पास फेंक दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुषी के पिता नितेश ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है.
पुलिस को इस मामले में नितेश पर शक तब हुआ जब परिवार की ओर से आयुषी के गायब होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने जब इस मामले में नितेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. आशंका है कि आयुषी की ऑनर किलिंग हुई है. बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को ही आयुषी की हत्या हो गई थी और उसका शव 18 नवंबर की सुबह मिला था. इस मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)