उफनती नदी में कार समेत बह गई महिला, फिर क्या हुआ? देखे VIDEO

The Hindi Post

हरियाणा के पंचकूला में रविवार को घग्गर नदी के किनारे पूजा-अर्चना करने पहुंची महिला कार समेत बहने लगी. थोड़ी ही देर में नदी के किनारे भीड़ जुट गई.

अच्छी बात यह रही कि पत्थर में गाड़ी फंस जाने से महिला की जान बच गई.

जिस समय कार पानी के तेज बहाव में बहती जा रही थी उस समय महिला गाड़ी के अंदर मौजूद थी.

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. स्थानीय युवकों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा सहयोग दिया.

सबसे पहले रस्सियों को जोड़ कर लम्बा किया गया और उसके बाद महिला तक पहुंचा गया. इसके बाद महिला को कार से बहार निकला गया. इस दौरान, पानी का बहाव बहुत तेज था. जरा सी चूक हो जाती तो कई लोग बह जाते.

बताया जा रहा है कि महिला और उसके परिवार वाले, नदी में फूल प्रवाहित करने आए थे. जैसे ही वो लौटने लगे वैसे नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. यह भी बताया जा रहा है कि गाड़ी को नदी के किनारे ही खड़ा किया गया था. तब वहां पानी नहीं था. इसलिए सब निश्चिंत थे.

महिला को पंचकूला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पानी के तेज बहाव और उसके कारण बहती कार को देखा जा सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!