परीक्षा देने के लिए महिला ने पार की नदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0
349
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

विशाखापत्तनम | आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक 21 वर्षीय छात्रा को परीक्षा में बैठने के लिए नदी पार करनी पड़ी.

छात्रा ने अपने भाई और परिवार के एक अन्य सदस्य की मदद से, जान जोखिम में डालकर चम्पावती नदी को पार किया.

भारी बारिश के कारण नदी उफान पर थी. इसके कारण गांव का संपर्क टूट गया था. नदी के दूसरी ओर जाने के लिए कोई नाव उपलब्ध नहीं थी.

दो लोगों की मदद से गहरे पानी को पारकर परीक्षा केंद्र की ओर जा रही इस छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह घटना विजयनगरम जिले (Vizianagaram district) के गजपतिनगरम (Gajapathinagaram) मंडल की है. मरीवलसा गांव (Marrivalasa village) निवासी तड्डी कलावती (Taddi Kalavathi) को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में परीक्षा देनी थी.

कोई अन्य विकल्प न होने पर लड़की नदी पार कर परीक्षा देने गई. चूंकि वह तैरना नहीं जानती थी, इसलिए उसके भाई और परिवार के एक अन्य सदस्य ने उसे अपने कंधों पर उठा लिया और नदी पार करने में उसकी मदद की।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस


The Hindi Post